logo

SPC 11 की टीम हुई विजेता धन्नड़ प्रीमियम लिग रात्रि क़ालीन टूना मेच में एस पी सी 11 ने जीता 25 हज़ार नगद इनाम और टॉफ़ी


सबसे कम उम्र वाले जाबिर पटेल को बेस्ट बोलिंग के लिए 10500 रूपिये नगद ईनाम सद्दाम पटेल की और से दिया


ऑल इंडिया मिडिया संगठन ब्यूरो चीफ़ पत्रकार अमजद पटेल 9926260296

औद्योगिक छेत्र पीथमपुर पीथमपुर के ग्राम धन्नड में 1 हप्ते से चल रहा धन्नड़ प्रीमियम लिग रात्रि क़ालीन टूना मेच में गुरुवार रात में सेमी फ़ाइनल और सुकरवार रात में फ़ाइनल मेच हुआ जिसमे
SPC 11 और KPC 11 के बीच काफ़ी शानदार मुक़ाबला देखने को मिला एस पी सी 11 ने पेहेले बेटिंग की और 10 ओवर में 82 रन बनाये वही सेकेंड बेटिंग के पीसी 11 ने की और 71 रन ही बना पाई और SPC 11 को अच्छी जीत मिली और 25 हज़ार का प्रथम पुरूस्कार और टफ़ी अपने क़ब्ज़े में की वही KPC 11 ने सेकेंड इनाम 11 हज़ार पर अपना कब्जा किया वही सबसे कम उम्र वाले युवा खिलाड़ी जाबिर पटेल हैदर पटेल के पुत्र ने पूरे मेच में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई जिसने उन्होंने 8 मेच में 13 विकेट लिये 1 हैड्रिक के साथ औरसद्दाम पटेल SPC 11 के ऑनर सद्दाम पटेल कांट्रेक्टर की तरफ़ से 10500 रुपये अच्छी बोलिंग के लिये नगद ईनाम भी दिया गया और सबसे कम उम्र वाले जाबिर पटेल का मनोबल बढ़ाया
वही मुख्यातिथि पूर्व पार्षद मंसूर पटेल न्यू पटेल इंटरनैशनल स्कूल के संचालक फिरोज पटेल न्यू संस्कार एकेडमी स्कूल के संचालक अय्यूब पटेल पार्षद पप्पू पटेल अनवर पटेल लक्की सावले नाहिद ख़ान एवम् हैदर पटेल HPD भूरा पटेल टी स्टाल मुख्तियार पटेल फिरोज ऊर्फ भूरा पटेल सद्दाम पटेल कांट्रेक्टर पत्रकार अमजद पटेल अन्य साथी उपस्थित रहे

17
2447 views